May 3, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कूचबिहार घटना जलपाईगुड़ी राजनीति सिलीगुड़ी

सालूगाड़ा में इमरजेंसी लैंडिंग में ममता बनर्जी को पीठ और घुटने में आई चोट!

उत्तर बंगाल का दौरा कर कोलकाता लौटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता हवाई अड्डे से सीधे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल गई, जहां उनकी पीठ और घुटनों में आई चोट की चिकित्सा की गई. दरअसल जलपाईगुड़ी से बागडोगरा हेलीकॉप्टर से लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को सालूगाड़ा स्थित आर्मी एयर बेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा.

जिस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता लौटने के लिए बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थी, उसी समय सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात शुरू हो गई थी. इसके कारण विजिबिलिटी में कमी आई. खराब मौसम और विजिबिलिटी में कमी के कारण पायलट को आर्मी एयर बेस पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग कराना पड़ा. इस क्रम में तेज झटके से मुख्यमंत्री की पीठ और घुटनों में चोट आ गई.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव प्रचार के लिए कूचबिहार गई हुई थी. कूचबिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने बीएसएफ को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने जिले की जनता से तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की.

अपनी उत्तर बंगाल यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के माल बाजार इलाके में स्थित एक दुकान में जाकर खुद अपने हाथों से चाय और मोमो बनाया था तथा लोगों को खिलाया था. यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 साल में पहली बार पंचायत चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर रही है.

आज उन्होंने जलपाईगुड़ी में एक बैठक करने के बाद कोलकाता लौटने के लिए बागडोगरा के लिए प्रस्थान किया. इसी क्रम में खराब मौसम, आंधी और पानी के साथ ही कम विजिबिलिटी के कारण उनके हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा.

कूचबिहार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के दिन ही चुनावी हिंसा में मुर्शिदाबाद के डोमकल में तृणमूल कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई. दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस क्रम में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई. कई तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं.

मुर्शिदाबाद में घटी घटना के पीछे बताया जा रहा है कि इलाके में वाममोर्चा का चुनाव प्रचार कार्यक्रम चल रहा था. यहां वाम मोर्चा के कार्यकर्ता एक जनसभा भी कर रहे थे. आरोप है कि उसी समय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उन पर हमला कर बैठे. जब इसकी सूचना पुलिस और थाने को दी गई तो पुलिसकर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद माकपा के कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई.

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव है.इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी तथा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा, माकपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता भी पंचायत चुनाव के लिए ताल ठोककर मैदान में कूद गए हैं! जनता को आकर्षित करने के लिए हर दल की ओर से कुछ ना कुछ जनता को देने के वादे किए जा रहे है. इस क्रम में भाजपा की ओर से कहा गया है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बंगाल में आती है तो राज्य की प्रत्येक महिला को ₹3000 महीना भत्ता दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status