November 24, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

18 नं वार्ड में सुस्वास्थ केन्द्र का उद्घाटन करने पहुंचे मेयर गौतम देब

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहर के लोगों को व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उदेश्य से एक अभियान शुरू किया है | इस कड़ी मे 18 नं वार्ड के पार्षद, युवा समाज सेवी संजय शर्मा के प्रयासों से आज शहर के मेयर गौतम देब ने 18 नं वार्ड के राणा बस्ती मे नव निर्मित पौर सुस्वास्थ केन्द्र का उद्घाटन किया, इस अवसर पर मेयर गौतम देब ने कहा कि, लगभग 30 लाख रुपयों से यह दो मंजिला भवन तैयार हुआ है, इस केन्द्र में डाक्टर एवं दवाईयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा आने वाले समय मे अन्य सुविधाएं भी हम उपलब्ध करवाएंगे | उन्होने स्वास्थ विभाग के एमआईसी दुलाल दत एवं अधिकारीयों को उनकी कर्म दक्षता के लिए साधुवाद दिया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि, हमारी मार्गदर्शक माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से मेयर गौतम देब के नेतृत्व मे नगर निगम बोर्ड शहर वासियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है | 18 नं वार्ड के पार्षद संजय शर्मा भी वार्ड वासियों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं | आने वाले दिनों में वार्ड मे और भी बहुत से विकास कार्य होंगे। वहीं वार्ड पार्षद संजय शर्मा ने भी कहा कि, माननीय मेयर गौतम देब के नेतृत्व मे हम 18 नं वार्ड मे व्यापक रूप से विकास कार्यों को अमली जामा पहना रहें हैं। आने वाले दिनों मे नेताजी भवन का आधुनिकीकरण किया जाएगा, उन्होंने विकास कार्यों में सहयोग के लिए मेयर गौतम देब सहित निगम बोर्ड को विशेष रुप से धन्यवाद दिया। पौर सुस्वास्थ केन्द्र के उद्घाटन समारोह मे एमआईसी दुलाल दत, माणिक दे, बोरो चेयरमेन मिली सिन्हा, आलम खान पार्षद बासुदेव घोष सहित नगर निगम के अधिकारीगण भी उपस्थित हुए ।
उल्लेखनीय है कि, 18 नं वार्ड मे बस्ती क्षेत्र मे रहने वालों को मुख्य धारा की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यापक कार्य योजना पर वार्ड पार्षद संजय शर्मा काम कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह की सफलता हेतु असित घोष, सुशील वर्मा, राजु कमार, सहित वार्ड कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *