August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Rakshabandhan उत्तर बंगाल घटना जलपाईगुड़ी लोकसभा चुनाव सिलीगुड़ी

अभया को न्याय और भाईचारे का संदेश, जलपाईगुड़ी की सड़कों पर मैराथन दौड़ !

जलपाईगुड़ी:साल बीत गया लेकिन आर.जी. कर से उठी अभया को न्याय दिलाने की पुकार अब भी जारी है। विप्लवी खुदीराम बोस शहादत दिवस आयोजन समिति और SFI, DYFI के आह्वान पर जलपाईगुड़ी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह मैराथन जलपाईगुड़ी शहर के पास स्थित कोन पाकड़ी से शुरू होकर पांडा पाड़ा कालीबाड़ी तक चली।कार्यक्रम का आयोजन SFI और DYFI की जलपाईगुड़ी इकाई की ओर से किया गया।शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में रक्षाबंधन का उत्सव भी मनाया गया।मैराथन में शामिल प्रतिभागियों के साथ-साथ उपस्थित सभी लोगों की कलाई पर राखी बांधी गई।आयोजकों का कहना था कि इस पहल का उद्देश्य न्याय की मांग के साथ-साथ भाईचारे और सौहार्द का संदेश पूरे समाज में फैलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *