सिलीगुड़ी : लगभग आठ साल के लंबे इंतज़ार के बाद, आज स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस बार कुल 35,726 रिक्त पदों के लिए परीक्षा हो रही है।
यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी —
- 7 सितंबर को नवम (कक्षा 9) और दशम (कक्षा 10) के लिए
- 14 सितंबर को एकादश (कक्षा 11) और द्वादश (कक्षा 12) के लिए।
सिर्फ़ कोलकाता ही नहीं, बल्कि सिलीगुड़ी में भी 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। हर केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। परीक्षार्थी सिर्फ़ बंगाल से ही नहीं, बल्कि प्रयागराज, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों से भी यहाँ पहुँचे हैं।
याद दिला दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, लगभग 26,000 शिक्षकों की नियुक्तियाँ रद्द कर दी गई थीं। उसी आदेश के तहत यह नई भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। SSC ने पहले ही अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, वे उम्मीदवार इस नई प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस बार परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएँ लागू की गई हैं:
- उम्मीदवारों को OMR शीट की कार्बन कॉपी दी जाएगी।
- असली OMR शीट को 2 साल तक पैनल की अवधि तक सुरक्षित रखा जाएगा।
- उसकी स्कैन कॉपी 10 साल तक संरक्षित रहेगी।
दोनों चरणों को मिलाकर कुल 5 लाख 60 हज़ार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। स्वाभाविक है, यह परीक्षा केवल उम्मीदवारों के लिए ही नहीं, बल्कि राज्य प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। प्रशासन और SSC की ओर से इस बार कई नए नियम लागू किए गए हैं।आज की परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू हुई।