September 8, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है | देखा जाए तो कुछ दिनों से सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी व उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है, इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे बारिश के कारण जल ढाका और तीस्ता नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और खतरे की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है |

सिलीगुड़ी: कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना में सिलीगुड़ी के आशीष दे की भी मृत्यु हो गई थी और उनकी मृत्यु की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया था | बता दे कि, आशीष दे सिलीगुड़ी के 32 नंबर वार्ड के निवासी थे | आज शहर के मेयर गौतम देब मृतक आशीष दे के परिवार वालों से मिलने पहुंचे और परिवार वालों को संतावना दिया |

सिलीगुड़ी: एसजेडीए सदस्य की पुत्री के साथ शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित का मामला सामने आया है | मालूम हो कि, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गृहवधू के साथ मानसिक शारीरिक रूप से उत्पीड़न करने वाले आरोपी ससुर व पति को गिरफ्तार किया |

सिलीगुड़ी: रंगापानी कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए | इस हादसे में मालगाड़ी के लोको पायलट की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं सहायक लोको पायलट घायल हो गया | घायल लोको पायलट का सिलीगुड़ी की एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है | आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब घायल सहायक लोको पायलट से मिलने अस्पताल पहुंचे |

सिलीगुड़ी: रविवार को सिलीगुड़ी के चार नंबर वार्ड महाराजा कॉलोनी के निवासी प्रसाद नंदी साहनी महानंदा नदी में नहाने के लिए गए थे, लेकिन नहाने के दौरान वे अचानक लापता हो गए | उसके बाद से ही उनकी तलाश शुरू की गई | तलाशी के दो दिनों बाद पोड़ाझार इलाके से एक शव को बरामद किया गया,
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही प्रसाद नंदी साहनी का शव क्षेत्र में पहुंचा, लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, चार नंबर वार्ड महाराज कॉलोनी में मातम पसर गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *