सिलीगुड़ी: चोरी की घटना में छानबीन करते हुए पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार 3 तारीख को हाकिम पाड़ा स्थित एक घर में चोरी की घटना घटित हुई थी | सिलीगुड़ी पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और सोना भी बरामद किया |
सिलीगुड़ी: कल देर रात आग लगी की घटना में दो दुकान जलकर राख हो गई | इस घटना से क्षेत्र में काफी हड़कंप मच गया | जानकारी ने कर रात के करीब 2:00 बजे जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्षेत्र में अचानक आग लगी की घटना घटित हुई | जैसे स्थानीय वासियों ने अग्निकांड को दिखा वे घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, इसके अलावा उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी |
सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी के चंगड़ाबांधा इलाके में मनेश्वर राय के घर में गौ चोरी की घटना घटित हुई | इस घटना के बाद मनेश्वर राय समेत कुछ लोग गाय को ढूंढने निकल पड़े, उस दौरान उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और जब उन लोगों से पूछताछ की गई, तो वे गौ चोर तो नहीं लेकिन वे लोहे की छड़ चुराने वाले चोर निकले | पुलिस ने इस मामले में एक क्विंटल लोहे की छड़ बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: खोड़ीबाड़ी रामधन जोत इलाके में एक युवक मादक पदार्थ तस्करी करने के उद्देश्य से पहुंचा था, लेकिन उससे पहले ही गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 41 वीं बटालियन के जवानों ने अभियान चलाकर युवक को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 1 किलो 730 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया | एसएसबी के जवानों ने आरोपी को खोड़ीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया | आरोपी को आज सिलीगुड़ी सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: मंत्री सुकांत मजूमदार बालुरघाट से सड़क मार्ग होते हुए सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाईअड्डे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संवाददाता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)