सिलीगुड़ी: वार्ड नंबर 22 के अरविंद पल्ली निवासी 84 वर्षीय लक्ष्मी रानी चक्रवर्ती घर पर सोयी हुई थी और घर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई |
सिलीगुड़ी: तिरहाना चाय बागान क्षेत्र में पीएफ और ग्रेजुएटी के रूपये ना मिलने के कारण एक बीमार रिटायर श्रमिक की हुई मृत्यु | इस घटना से क्षेत्र में शौक का माहौल बना |
सिलीगुड़ी: टोटो और मालवाहक छोटे वाहन की टक्कर | यह घटना आज सुबह लगभग 9 बजे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के पास एशियन हाईवे-टू राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित हुई, इस हादसे में तीन लोग घायल हुए |
सिलीगुड़ी: गुरुवार की सुबह सात बजे सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब ने प्रवासी पक्षियों का दीदार किया | बता दे कि, हर साल सर्दियों में फुलबाड़ी के महानंदा बैराज के जलाशय में कई प्रवासी पक्षी इकट्ठा होते हैं।
सिलीगुड़ी: बिधान मार्केट व्यवसायी समिति ने सिलीगुड़ी बिधान मार्केट की सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया | यदि कोई व्यापारी सड़क पर अतिक्रमण करता है, तो उस व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सिलीगुड़ी: गजलडोबा नवनिर्मित सस्पेंशन ब्रिज पर चलते हुए डंपर के केबिन में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग धधकने लगी, हालांकि, चालक और सह-चालक आग को देख डंपर से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के एक युवक ने सेवक कोरोनेशन ब्रिज से तीस्ता नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी |
सिलीगुड़ी: कल देर रात भक्तिनगर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थ के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया |