सिलीगुड़ी: व्यवसाय समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया | हॉकर्स कॉर्नर स्थित व्यवसाय समिति के कार्यालय में तराई ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में व्यापारियों के अलावा महिलाओं और राहगीरों ने रक्तदान किया।
सिलीगुड़ी: 52 गाय के साथ एक आरोपी गिरफ्तार | फांसीदेवा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घोषपुकुर फूलबाड़ी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अभियान चलाया और एक 18 पहिया ट्रक को रोककर तलाशी ली | तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 52 गाय को बरामद किया |
सिलीगुड़ी: पुलिस ने फांसीदेवा ब्लॉक के गोआबाड़ी इलाके एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार युवक ढाका बांग्लादेश का निवासी 30 वर्षीय कृष्णा महंत बताया गया है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: गुरुवार को अगरतला से हवाई मार्ग होते हुए मुख्यमंत्री माणिक साहा बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से वह सड़क मार्ग से मालदा के लिए रवाना हो गए, लेकिन उससे पहले वे बागडोगरा एयरपोर्ट पर संवाददाताओं के समक्ष मुखातिब हुए और उन्होंने संदेशखाली की स्थिति पर चिंता व्यक्त की |
सिलीगुड़ी: पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए, कावाखाली इलाके से चोरी के लोहे के सामानों को बरामद किया, साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया |
सिलीगुड़ी: पहाड़ वासी लंबे समय से सिलीगुड़ी में श्रमिक भवन बनाने की मांग कर रहे थे और आज जीटीए के श्रमिक भवन निर्माण परियोजना की आधारशिला दार्जिलिंग मोड़ संलग्न डागापुर क्षेत्र में रखी गई।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)