January 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
अलीपुरद्वार उत्तर बंगाल घटना जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: डॉक्टर के घर चोरी | प्रधान नगर निवेदिता रोड क्षेत्र में चोरी की घटना घटित हुई | जब डॉक्टर और उनकी पत्नी घर पर उपस्थित नहीं थे, तभी चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया | इस मामले को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, लगभग 2 लाख नकद और 5 लाख के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए | प्रधान नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती को मनाया गया | इस अवसर पर गौतम देब और नगर निगम के अन्य सदस्यों ने विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की | इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही शहर के मेयर गौतम देब ने रवींद्रनाथ टैगोर के सिद्धांतों को सिलीगुड़ी वासियों के समक्ष रखा |

सिलीगुड़ी: बीएससी की फायरिंग में दो बांग्लादेशी पशु तस्करों की मृत्यु हो गई और बुधवार को इस घटना से फांसीदेवा इलाके में सनसनी फैल गई |
बीएसएफ के जवानों ने तस्करों को सतर्क कराया, लेकिन वे नहीं माने, तस्कर लगातार बीएसएफ की चेतावनी को अनदेखा कर कटीले तारों को काटकर पशुओं की तस्करी की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ के जवानों ने उन्हें सतर्क करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिसकी चपेट में आने से दो तस्करों की मृत्यु हो गई |

सिलीगुड़ी: सशस्त्र बल के जवानों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नेपाल से भारत में प्रवेश के दौरान विदेशी महिला समेत भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान नीना काला पोड़ेल वह भारतीय नागरिक नीम तमांग के रूप में की गई है। जानकारी मिली है कि, दोनों भारत नेपाल सीमांत क्षेत्र पानी टंकी के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे थे, तभी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दोनों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की, तो दोनों के पास से बरामद किया गया आधार कार्ड फर्जी निकला | सशस्त्र बल के जवानों ने दोनों को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने बुधवार दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एंटी क्राइम विंग ने रात्रि गश्ती के दौरान सुभाष पल्ली के एक एटीएम में एक व्यक्ति को बैटरी चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा, पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तीन बैटरियों को भी जब्त किया |

अलीपुरद्वार: उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा हो चुकी है और इस घोषणा में अलीपुरद्वार के अभिक दास ने राज्य भर में प्रथम स्थान हासिल किया है | अभिक दास अलीपुरद्वार के मेकविलिम हाई स्कूल के छात्र है और वे अलीपुरद्वार के पांच नंबर वार्ड में रहते हैं |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *