सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में रामकृष्ण मिशन सेवक हॉउस को हड़पने के मामले में भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद इरशाद बताया गया है, आरोपी को सोमवार रात गांधीनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया |
सिलीगुड़ी: सीपीआईएम की दार्जिलिंग जिला कमेटी के सचिव समन पाठक ने दो जिला कमेटी सदस्यों दिलीप सिंह और सौरभ सरकार के साथ हिलकार्ड रोड स्थित सीपीआईएम प्रधान कार्यालय अनिल विश्वास भवन में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि, सिलीगुड़ी शहर में पानी की समस्या से राहत, ट्रैफिक जाम से राहत सहित कई मांगों को लेकर कल दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक हाश्मी चौक में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा |
सिलीगुड़ी: पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में एक वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है | इस मामले को लेकर जहां पर्यटकों ने वाहन चालक पर विभिन्न तरह के आरोप लगाए, तो दूसरी ओर वाहन चालक का कहना है कि, उन्होंने वाहन में पर्यटकों को सिगरेट पीने से रोका था और एसी चलाने से मना किया तो पर्यटकों ने रुपए काटने की धमकी दी | इस मामले को लेकर भक्ति नगर थाने की पुलिस छानबीन शुरू कर दी है, फिलहाल वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है |
सिलीगुड़ी: मंगलवार को नगर निगम में एक बैठक का आयोजन किया गया था, इस दौरान सीपीएम पार्षद शरदिंदु चक्रवर्ती ने बैठक में चर्चित सेवक रोड रामकृष्ण मिशन के मुद्दे को लेकर कुछ सवाल किए, जिन्हें अध्यक्ष प्रतुल चक्रवर्ती ने रोक दिया | इस पर सीपीएम पार्षद काफी नाराज हो गए, उन्होंने तुरंत बैठक कक्ष में प्रश्न पत्र को फाड़ दिया और बैठक का बहिष्कार किया |
सिलीगुड़ी: मंगलवार को कई युवक फूलबाड़ी के तीस्ता कैनल में नहा रहे थे, अचानक उनमें से एक डूब गया, सूचना पाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची | आखिरकार स्थानीय युवकों ने काफी मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)