एनजेपी थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को आग्नेयास्त्र साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सूर्य राय है, जो शांतिपाड़ा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक वह मोड़ बाज़ार इलाके में आग्नेयास्त्र लेकर किसी अपराध की योजना बना रहा था। पुलिस ने मौके पर जाकर उसे पकड़ लिया और उसके पास से आग्नेयास्त्र बरामद किया। सूर्य राय पर सिलीगुड़ी और अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। बुधवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
arrested
Action
new jalpaiguri
njp
siliguri
siliguri metropolitan police
आग्नेयास्त्र के साथ एक आरोपी गिरफ्तार !
- by Ryanshi
- August 13, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2247 Views
- 1 month ago
