December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized उत्तर बंगाल घटना जुर्म सिलीगुड़ी

नक्सलबाड़ी हाथीघिसा हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी हाथीघिसा थाने की पुलिस ने सुधीर नागेशिया की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | आरोपी की पहचान राधा रॉय और उसके बहनोई आकाश रॉय के रूप में की गई है | मालूम हो कि, कल नक्सलबाड़ी हाथीघिसा इलाके में सुधीर नागेशिया की मृत्यु को लेकर तनाव का माहौल बन गया था | स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की, सुधीर नागेशिया की हत्या की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए | इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा और स्थानीय वासियों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर जम कर प्रदर्शन किया | आखिरकार पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | आरोपियों को आज सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई है | नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मामले की जाँच कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *