January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

दीपावली प्रीति सम्मेलन का आयोजन

कोलकाता: श्री खांडल विप्र चैरिटेबल ट्रस्ट एवम श्री खांडल विप्र सभा के द्वारा हंगरफोर्ड स्थित बैंक्वेट हॉल में इस साल दीपावली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का आरंभ भगवान श्री परशुराम जी के पूजन,अर्चन और द्वीप प्रज्वलन से किया गया। चेयरमैन बनवारी लाल सोती ने सभी का स्वागत करते हुए बंधुओ की सराहना की, जिन्होंने पिछले कई दशकों से कब्जे में पड़ी समाज की जमीन को मुक्त करवाने में महत्ती भूमिका निभाई।उन्होंने विशेष रूप से इस इतिहासिक कार्य में विशेष भूमिका निभाने के लिए रामाकिशन चोटिया,राजकुमार झिकनाडिया और पवन रिणवा को मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया। स्थानीय पार्षद विजय उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में समाज के साथ सदेव सहयोग के अपने संकल्प को दोहराया। राजेंद्र खंडेलवाल,सूर्यप्रकाश पिपलवा,भागवताचार्य ललिता जोशी ने कार्यकारिणी को सफल आयोजन की बधाई दी।।समाज के सुप्रसिद्ध कलाकार लक्ष्मण जी चोटिया एवम उनके साथियों द्वारा रंगारंग गीत संगीत और नृत्य के सांस्कृतिक कार्यकर्म की प्रस्तुति गई। अंत में सभी ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।।कार्यकर्म को सफल बनाने में शिव माटोलिया,रमेश सेवदा, दिलीप जोशी,रामकिशन नोवाल,दीपक नोवाल,प्रदीप जोशी,देवकीनंदन माटोलिया आदि बंधुओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच का संचालन योगाचार्य सज्जन शर्मा (झिकनाड़िया) के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *