सिलीगुड़ी: लगातार हो रही बारिश के कारण शराब के कारखाने की दीवारें ध्वस्त गई और कारखाने के अंदर से निकला गंदा पानी इलाके के घरों में घुस गया। गुरुवार 13 जुलाई को इस घटना से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने कारखाने के गेट पर ताला लटका कर विरोध प्रदर्शन किया | स्थानीय वासियों ने बताया कि, बारिश के कारण कारखाने की दीवारें ध्वस्त हो गई है और कारखाने का गंदा पानी इलाके के घरों में घुस रहा है और यह पानी काफी बदबूदार है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है | स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि, इस मामले की जानकारी कारखाने के मालिक व अधिकारियों को दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की | स्थानीय लोगों ने गुरुवार को शराब के कारखाने के गेट पर ताला लगाकर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया | घटना की सूचना मिलने के बाद एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ |
उत्तर बंगाल
घटना
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
शराब के कारखाने के सामने लोगों ने किया प्रदर्शन !
- by Gayatri Yadav
- July 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 347 Views
- 1 year ago