December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

प्री वेडिंग शूट बना प्यार का बाजार !

प्री वेडिंग हो या शादी यह पूरी तरह अब व्यापार का रूप ले चुका है | बता दे की प्री वेडिंग और शादी के दौरान होने वाले खर्च के लिए युवा वर्ग बैंकों से पर्सनल लोन ले रहे हैं | एक सर्वे के अनुसार 2022 में 18 से 43 आयु वर्ग के 43% लोगों ने पर्सनल लोन के आवेदन दिए थे, इसके अलावा 2020 में जहां 3.5 करोड़ लोगों ने पर्सनल लोन लिया था लेकिन अब यह आकड़ा बढ़कर 6.3 करोड़ हो चुका है और हैरान करने वाली बात यह है कि, लोगों ने लोन अपने पार्टनर को कीमती तोहफा देने या फिर शादी के खर्च के लिए थे |
देखा जाए तो शादी में अब रश्म रिवाज नाम के रह गए, शादी में अब दिखावट का बाजार गर्म हो चला है | इसे प्यार का बाजार भी कह सकते हैं जिसमें आपको इस बाजार से जुड़ी बड़ी-बड़ी कंपनियां शादी कैसे करनी चाहिर और आप अपने पार्टनर को खुश कैसे कर सकते है यह सारे सुझाव देगी | इस तरह की अस्थाई खुशी को खरीदने के लिए लोग लोन का सहारा ले रहे हैं, लोग यह भूल रहे हैं कि, लोन के साथ ईएमआई भी आएगी जो आपके साथ कई वर्षों के लिए चिपक जाएगी, भले रिश्ते रहे या ना रहे लेकिन आपको ईएमआई भरते रहना पड़ेगा |
एक समय ऐसा था जब शादी में सिर्फ लड़की के पिता ही कर्ज लेते थे, लेकिन अब आलम यह है कि, लड़के की ओर से भी शादी के लिए बैंकों से लोन लिया जा रहा है | शादियों में होने वाले फिजूल खर्च को अब लोग अपनी शान समझने लगे हैं | लड़का और लड़की के मिलने से लेकर सात फेरे होने तक तरह-तरह के फोटोशूट का कार्यक्रम चलता है और यह फोटोशूट भी काफी खर्चीला होता है | इसके अलावा इस फोटोशूट में जान का जोखिम भी बना रहता है | बता दे कि, प्री वेडिंग शूट के दौरान फिर एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं |
बता दे कि, उत्तराखंड के ऋषिकेश में प्री वेडिंग शूट के दौरान एक युवक और युवती गंगा नदी में फंस गए और दोनों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया | जानकारी अनुसार दिल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय मानस खेड़ा और अंजली अपनी शादी की प्री वेडिंग शूट के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे,शूटिंग के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण यह जोड़ा बीच नदी में फंस गया | शूट कर रहे कर्मियों द्वारा तुरंत इसकी सूचना बचावकर्मियों को दी गई और सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान शुरू किया, टीम ने राफ्ट और अन्य आवश्यक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए दोनों को सकुशल नदी से बाहर निकाला | इन दिनों युवा वर्गों में प्री वेडिंग शूट को लेकर ज्यादा क्रेज बना हुआ है वे प्री वेडिंग शूट के लिए जान भी जोखिम में डाल रहे है | हम यह नहीं कह रहे है कि, आप प्री वेडिंग शूट मत कीजिए, बस अपने जेब और सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोई भी कदम उठाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *