सिक्किम: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले हमेशा ही लोकहित की दिशा में काम करते हैं | चौथी बार उनके नेतृत्व में कई जरूरतमंद लोगों की निशुल्क पित्ताशय सर्जरी की गई | देखा जाए तो औसतन हर महीने ही 80 से 100 रोगियों को इस पहल से लाभ मिलता है | वहीं प्रत्येक चरण में 32 रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है | इस दौरान यात्रा, आवास, भोजन, अन्य आवश्यकताओं की जिम्मेदारी भी जीजेकेपी द्वारा दी जाती है | दक्षिण और पश्चिम जिलों में मरीजों का इलाज नियोटिया गेटवेल अस्पताल और किंस अस्पताल में किया जाता है और वही उत्तर और पूर्वी जिलों के रोगियों का इलाज सीआरएच मणिपाल में किया जाता है | इस दौरान मरीजों को सिर्फ पित्ताशय की सर्जरी नहीं बल्कि अन्य चिकित्सा में भी सहायता की जाती है | यदि वही मरीज आर्थिक रूप से पिछड़ा हो तो गरीब जन्म कल्याण प्रकोष्ट (जीजेकेपी) द्वारा पूरे मामले की देख रेख की जाती है | इसके अलावा गंगटोक में भी पित्ताशय की सर्जरी की जाती है, लेकिन वहां पर मरीज़ों की संख्या अत्यधिक होने के कारण जीजेकेपी के द्वारा निर्धारित मरीजों को ही यह सुविधा मिलती है | मरीज को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए एसएनटी के माध्यम से निशुल्क यात्रा प्रदान की जाती है | इस तरह की सुविधा पाकर लोगों ने प्रभाकर गोले, मनोज लामा, दीपक शर्मा, सिलीगुड़ी और गंगटोक से जीजेकेपी टीम को आभार व्यक्त किया है, क्योंकि वे लगातार मरीजों को यह सेवाएं प्रदान कर रहे हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)