बरसात का मौसम है. यूं तो सिलीगुड़ी का विधान मार्केट हर मौसम और हर समय चहल पहल और भीड़भाड़ से युक्त रहता है. लेकिन इन दिनों विधान मार्केट सड़क अतिक्रमण और वाहन चालकों द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने और जगह-जगह गाड़ी खड़ी करने से ज्यादा चर्चा में है. यह भविष्य में किसी बड़े हादसे को न्यौता देता प्रतीत हो रहा है.
एक तो बरसात और ऊपर से सड़क अतिक्रमण. पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़कों का कायाकल्प किया जा चुका है. हालांकि यह अलग बात है कि पहली बरसात में ही बनाई गई सड़कों में जहां-तहां गड्ढे नजर आने लगे हैं. बिछाई गई पीच बरसात के पानी में धुलने लगी है और अंदर से फिर से वही उबर खाबड सड़क झांकने लगी है.सेवक रोड और वर्धमान रोड आदि पर कई जगह आप यह देख सकते हैं. खैर यहां बात विधान मार्केट के अतिक्रमण की हो रही है.
हाशमी चौक से लेकर पानी टंकी मोड तक जाम कोई नई बात नहीं है. यूं तो जाम के बहुत से कारण है. लेकिन अगर आप इस रास्ते से होकर गुजरते हैं तो मुख्य सड़क पर दोनों भाग में पटरी वाले दुकानदार जरूर नजर आएंगे. इन दुकानदारों के द्वारा बरसात में तो सड़क पर ही दुकान लगा दी जाती है. इसके अलावा टोटो, ऑटो वाले, सिटी सर्विस वाले तो कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इसका परिणाम यह होता है कि पीछे से आने वाली गाड़ियां एक के पीछे एक खड़ी हो जाती हैं.
विधान मार्केट में गेषटो पाल प्रतिमा, टैक्सी स्टैंड, Doll in होटल और पानीटंकी मोड चार-चार जगह ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहती है. उनकी मौजूदगी के बावजूद भी विधान मार्केट अतिक्रमण का शिकार रहता है. इस रोड से होकर गुजरने वाली गाड़ियां टैक्सी स्टैंड की परवाह नहीं करती और भाड़ा उठाने के लिए कहीं भी वाहन चालक गाड़ी खड़ी कर देते हैं. बरसात के समय ट्रैफिक पुलिस कर्मी ज्यादा कुछ करने की स्थिति में नहीं होते हैं. वे केबिन के अंदर छिपे रहते हैं. इस मौके का फायदा वाहन चालक और दुकानदार उठाते हैं.
जानकार मानते हैं कि जिस तरह से विधान मार्केट मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है, अगर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो इस बात की आशंका बढ़ गई है कि आने वाले समय में यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर सिलीगुड़ी नगर निगम वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर सख्ती से कार्रवाई करे तो यह रोड कम से कम इतना चौड़ा जरूर है कि यहां से गुजरने वाली गाड़ियां आराम से जा सकती हैं और रोड पर भीडभाड भी नहीं होगी.
विधान मार्केट के अतिक्रमण के खिलाफ पहले भी कई बड़े कदम उठाए जा चुके हैं. ट्रैफिक पुलिस और सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के बड़े-बड़े अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए गए. परंतु इसका कोई लाभ नहीं मिला है और अब तो यहां सड़क भी बन चुकी है. ऐसे में दुकानदार सड़क पर कुछ और आगे बढ़कर दुकान लगा रहे हैं. अगर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में विधान मार्केट की स्थिति पहले की तरह ही हो जाएगी.
बरसात का मौसम चल रहा है. सिलीगुड़ी में लगातार बारिश हो रही है.ऐसे मौसम में भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन को थोड़ा सख्त होना पड़ेगा और वाहन चालकों से लेकर दुकानदारों पर भी लगाम लगानी होगी. तभी विधान मार्केट की सुंदरता और सुरक्षा भी दिखेगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)