शादी की रजिस्ट्री हो चुकी थी. मिथुन चक्रवर्ती की शादी होने वाली थी. बहुत ही खुश था मिथुन चक्रवर्ती. वह और उसकी मंगेतर दोनों ही भावी जीवन के सपने संजो रहे थे. मई में उनकी धूमधाम से शादी होने वाली थी. शादी की रजिस्ट्री के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती अपने दांपत्य जीवन की तैयारी में जुट गया था. वह अपने घर वालों से अलग रहने के लिए मकान बनवा रहा था. वह नए घर में अपनी पत्नी को ब्याह कर लाना चाहता था. शादी की अन्य तैयारी जैसे शॉपिंग आदि भी साथ-साथ चल रहा था.
मिथुन चक्रवर्ती नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी भरे पूरे परिवार के साथ पुराने मकान में रहे. वह अपने भाई-बहनों से अलग रह रहा था. 4 मार्च को सुबह-सुबह एक मनहूस खबर ने सिलीगुड़ी के फुलबारी 2 ग्राम पंचायत के पूर्वी धनतला के लोगों को दहला दिया. पता चला कि मिथुन चक्रवर्ती की मौत हो गई है. कमरे में उसकी लाश पड़ी थी. जिसने भी सुना, उसे काफी अचरज हुआ. आखिर ऐसा क्या हो गया कि मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को ही मिटा डाला!
पास पड़ोसियों तथा करीबी लोगों की उत्सुकता बढती जा रही थी. पता चला कि मिथुन ने घटना के दिन अपने घर वालों से झगड़ा किया था. उसके बाद छत के ऊपर बने नवनिर्मित मकान में सोने चला गया. लेकिन अगली सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों को कुछ शंका हुई. उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. दरवाजा अंदर से बंद था. लेकिन बार-बार आवाज लगाने के बावजूद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ डाला.
उन्होंने भीतर झांक कर देखा तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था. मिथुन अब इस दुनिया में नहीं था. मिथुन के छोटे भाई ने बताया कि वह घर परिवार से अलग रहता था. लेकिन उसकी अस्वाभाविक मौत कैसे हुई, इसे लेकर हर कोई संशय में है. आखिर क्या बात हुई कि उसने खुद को मिटाने का फैसला किया. तरह-तरह की बातें चल रही है.
फुलवारी 2 ग्राम पंचायत के पूर्वी धनतला के जयनगर में स्थित एक मकान में सुजीत चक्रवर्ती रहते हैं. सुजीत चक्रवर्ती के दो पुत्र और एक पुत्री थी. पुत्रों में सबसे बड़ा मिथुन चक्रवर्ती था, जिसकी उम्र 28 साल थी. उसकी शादी तय हो चुकी थी. उसने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट मैरिज का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था. उनका बाकायदा धूमधाम से विवाह मई में होने वाला था, जिसकी तैयारी दोनों पक्ष से चल रही थी.
मिथुन चक्रवर्ती सिलीगुड़ी के बाबू पाड़ा इलाके में एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता था.आसपास के लोगों ने बताया कि लड़का काफी खुशमिजाज था. लेकिन वह घर परिवार से अलग रहता था. परिवार में लड़ाई झगड़े भी अक्सर होते थे. मिथुन की किसी से भी बनती नहीं थी.
एनजेपी थाने की पुलिस को अस्वाभाविक मौत का समाचार मिला तो पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंच गई और वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ भी की. इसके बाद मिथुन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है और कॉल की डिटेल्स निकाली जा रही है. इससे घटना के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह अस्वाभाविक मौत का मामला है अथवा हत्या का मामला! पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
सिलीगुड़ी में इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. एक पर एक घट रही इन घटनाओं ने कई सवाल उत्पन्न किए हैं. परिवार बिखर रहा है. सामाजिक संस्कार टूट रहे हैं. लोगों का नैतिक बल भी कमजोर होता जा रहा है. रिश्तो में लगातार तल्खी देखी जा रही है. जिसके कारण पारिवारिक आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. यह सिलसिला कहां पर जाकर खत्म होगा, कोई नहीं जानता है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)