सिलीगुड़ी, 8 अगस्त: सिलीगुड़ी के लोअर भानुनगर में बैंक अकाउंट विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली दिखने वाला झगड़ा उस वक्त सनसनीखेज हो गया, जब एक युवक ने दूसरे युवक पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर महानंदा नदी के किनारे घटी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शुभम दास ने स्थानीय युवक मोनी तालुकदार पर छोटे कैंची से हमला कर दिया, जिससे मोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने भक्तिनगर थाने को सूचना दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुभम को हिरासत में ले लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि झगड़े की जड़ एक बैंक खाता था। बताया गया कि मोनी ने शुभम के नाम से एक बैंक अकाउंट खुलवाकर उसका पासबुक और एटीएम कार्ड अपने कब्जे में रख लिया था। जब शुभम ने अपने दस्तावेज़ लौटाने की मांग की, तो मोनी ने मना कर दिया। इसके बाद शुभम ने बैंक जाकर खाता ब्लॉक करवा दिया, जिससे मोनी नाराज़ हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और फिर मामला हिंसक टकराव में बदल गया।
पुलिस ने आरोपी शुभम दास को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। वहीं घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के विवाद को लेकर इस स्तर तक हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है।