July 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri ssb उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

श्री वंदन सक्सेना ने संभाला सिलीगुड़ी SSB सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक का कार्यभार


सिलीगुड़ी, 14 जुलाई 2025 : श्री वंदन सक्सेना ने सोमवार, 14 जुलाई को सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी में महानिरीक्षक (Inspector General) पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर सीमांत सिलीगुड़ी के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे और उन्होंने श्री सक्सेना को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

अपने कार्यभार के आरंभिक क्षणों में श्री सक्सेना ने मुख्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश की सेवा में बलिदान देने वाले वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्हें “गार्ड ऑफ ऑनर” प्रदान कर औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात् श्री सक्सेना ने सीमांत सिलीगुड़ी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों से परिचयात्मक मुलाकात की और सीमांत क्षेत्र की जिम्मेदारियों से संबंधित एक संक्षिप्त प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से संगठन की संरचना, वर्तमान कार्यशैली, चुनौतियों और भावी योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों से रचनात्मक सुझाव आमंत्रित किए और संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावशाली बनाने पर बल दिया।

पदभार ग्रहण के उपरांत, श्री सक्सेना ने सीमांत मुख्यालय के परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

श्री वंदन सक्सेना के नेतृत्व में सीमांत सिलीगुड़ी में नई ऊर्जा, संगठनात्मक दक्षता और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ कार्य संचालन की आशा की जा रही है। सशस्त्र सीमा बल के सभी कार्मिकों में उनके मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *