January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
मौसम

सिलीगुड़ी: दो दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद आज सूर्य देव ने दिए दर्शन !

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में 2 दिन कड़ाके की ठंड के बाद आज मौसम कुछ राहत देने वाला बना हुआ है | देखा जाए तो दिसंबर का महीना लगभग समाप्त हो चुका है लेकिन सिलीगुड़ी में इस वर्ष दिसंबर के महीने में सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है | बीते 2 दिन लोगों ने कड़ाके की ठंड को महसूस किया और आज फिर से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है | 2 दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद आज सूर्य देव ने भी दर्शन दिए, जिससे लोगों ने राहत महसूस की |
बता दे की पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में दिसंबर के अंत में एक बार फिर तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी अपने बयान में बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो अभी भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान भी महज 25.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है।
कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में इसी तरह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक दिन पहले मौसम विभाग ने बताया था कि कोलकाता में सबसे कम सर्दी पड़ने का पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। अब एक बार फिर जब तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने से ठंड बढ़ने की उम्मीदें बढ़ी हैं।
दूसरी ओर उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में तो पहले से ही तापमान कम है। यहां न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच है। बीते दो दिन सिलीगुड़ी में भी कड़ाके की ठंड पड़ी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *