April 28, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

तो क्या माटीगाड़ा अपराध मुक्त होगा?

माटीगाड़ा के लोग काफी खुश हैं. क्योंकि आज उनके क्षेत्र में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने विभिन्न इलाकों में 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की पहल कर दी है. इतना ही नहीं इसका कंट्रोल रूम भी माटीगाड़ा बनाया गया है.

अगर माटीगाड़ा की भौगोलिक संरचना और उसके इतिहास पर नजर डाले तो पता चलता है कि यह क्षेत्र हमेशा ही अपराधियों के निशाने पर रहता है. यह क्षेत्र नदियों से घिरा है. बालासन नदी, पंच नई, महानंदा और छोटे-छोटे नाले इसी क्षेत्र से बहती है. इसके अलावा माटीगाड़ा क्षेत्र में हाल के दिनों में बसावट ऐसी है कि यहां अपराधियों के छिपने और अपराध करने का पूरा अवसर मिल जाता है.

इस क्षेत्र में ज्यादातर हिंदी भाषी और प्रवासी लोग रहते हैं. नई नई कालोनियों का विस्तार हुआ है. माटीगाड़ा का क्षेत्रफल भी काफी बड़ा है. पंचायत क्षेत्र होने के कारण यहां पूर्व में चोरी की काफी घटनाएं घटित हुई है. यहां के लोगों की शिकायत है कि उनके इलाके में कई तरह की समस्याएं हैं. उनमें से सबसे ज्यादा सुरक्षा की समस्याएं हैं.

अक्सर इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटती रहती हैं. हाल के दिनों में यहां ड्रग्स तस्करी के साथ-साथ नशे के कारोबारियों की तादाद बढ़ी है.इलाके में नशा सप्लाई अत्यधिक बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों में माटीगाड़ा और प्रधान नगर थाना की पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान से पता चलता है कि यह क्षेत्र किस तरह अपराध और अपराधियों का आश्रय स्थल बन चुका है.

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने माटीगाड़ा की भौगोलिक संरचना, यहां आए दिन होने वाली चोरी की घटनाएं तथा ड्रग्स सप्लाई की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इन क्षेत्रों में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम लगाने की पहल कर दी है. माटीगाड़ा के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों और कॉलोनियों में जैसे विश्वास कॉलोनी, खपरैल मोर, खपरैल बाजार तथा बालासन नदी क्षेत्र मे 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं अथवा लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा कंट्रोल रूम भी यहीं होगा.इससे यहां के लोगों को लगता है कि अपराध की दर में कमी आएगी.

लेकिन केवल सीसीटीवी कैमरे लगा देने से कोई भी क्षेत्र अपराध मुक्त नहीं हो जाता. सिलीगुड़ी के ऐसे विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए स्थानीय नागरिकों की जागरुकता आवश्यक है. इसके साथ ही स्थानीय समुदाय में एकता का होना भी जरूरी है.

कोई भी क्षेत्र अपराध मुक्त तभी होता है, जब स्थानीय लोगों में जागरूकता, ईमानदारी और हिम्मत बंधे. जहां के लोग अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं और एक दूसरे का समर्थन करें. माटीगाड़ा क्षेत्र में इसका सर्वथा अभाव देखा जाता है. यही कारण है कि अपराधी लोगों की कमजोरी का फायदा उठाते हैं. यहां अपराध के फलने फूलने का एकमात्र यही कारण है.

बहरहाल इन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से इतना तो जरूर लाभ होगा कि अपराधी अपराध करने से पहले 100 बार विचार करेंगे. क्योंकि अब उनके लिए यह सुरक्षित क्षेत्र नहीं रहा. कई बार पुलिस सुराग के अभाव में अपराधियों तक पहुंचने में असमर्थ रहती है. लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद पुलिस का अपराधियों तक पहुंचना तथा अपराधियों का पता लगाना आसान हो जाएगा. कम से कम माटीगाड़ा के लोग यही उम्मीद रख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status