August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Rajganj BDO Action Ban on Gutkha Health illegal jalpaiguri rajganj school WEST BENGAL उत्तर बंगाल घटना जलपाईगुड़ी लाइफस्टाइल स्वस्थ

स्कूलों के पास गुटखा-तंबाकू की बिक्री पर सख्ती, राजगंज बीडीओ ने चलाया अभियान !

Strictness on sale of gutkha and tobacco near schools, Rajganj BDO launched campaign

जलपाईगुड़ी, 31 जुलाई: शिक्षा संस्थानों के पास बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए राजगंज प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने बुधवार को बेलाकोबा पुलिस के साथ बेलाकोबा हाई स्कूल के सामने विशेष अभियान चलाया।

अभियान के दौरान उन्होंने स्कूल के सामने और आसपास के दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूल के समय में किसी भी तरह का गुटखा या तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि यह नियम सिर्फ एक स्कूल के लिए नहीं, बल्कि पूरे ब्लॉक के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।

बीडीओ ने बताया कि सरकारी आदेश के तहत पहले से ही गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक है, लेकिन अब चरणबद्ध तरीके से हर इलाके में अभियान चलाकर इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। खासकर स्कूलों के आसपास नशा-मुक्त वातावरण बनाना ही मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित और स्वस्थ रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *