सिक्किम: सिक्किम बिहारी जागरण मंच का 31वां स्थापना दिवस सिंगताम के बिहारी धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खामडोंग सिंगताम क्षेत्र के विधायक और सड़क एवं पुल विभाग के मंत्री एन.बी. दाहाल उपस्थित हुए, साथ ही विशेष अतिथि के रूप में सिंगताम नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेश तामांग उपस्थित थे ।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई और रंगपो के शशि शेखर प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर सिक्किम बिहारी जागरण मंच के केंद्रीय समिति के अध्यक्ष स्वामीनाथ प्रसाद ने कई मांगें प्रस्तुत की।
इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया। समाज में विशेष योगदान देने के लिए कृष्ण साह, संत निरंकारी मिशन, धर्मशाला समिति सिंगताम और एसबीजेएम महिला प्रकोसठ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संस्थापक सदस्य रामपुजन सिंह ने भी इस अवसर अपना बिचार प्रकट कर 31 वर्ष पुरानी यादें साझा की |
सिंगताम नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेश तामांग ने सिंगताम को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस कार्यक्रम के संपन्न होने पर एसबीजेएम सिंगताम शाखा के अध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने सभी को धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि एन.बी. दाहाल ने अपने संबोधन में मंच को 31 साल पूरे करने पर बधाई दी और मंच के अध्यक्ष स्वामीनाथ प्रसाद की सराहना की, जो लगातार 31 वर्षों से इस मंच का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने मंच द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों को सकारात्मक रूप से लेने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में सिक्किम की सभी शाखाओं के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जो मंच की एकता और इसके उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)