सिलीगुड़ी: पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में एक वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है | जानकारी अनुसार पर्यटक गंगटोक से जब सिलीगुड़ी की ओर एक टैक्सी से आ रहे थे, उस दौरान जब उन्हें रास्ते में गर्मी लगी तो उन्होंने वाहन चालक को कई बार एसी चलाने का अनुरोध किया | आरोप है कि, वाहन चालक ने एसी तो चलाया नहीं, लेकिन पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की, साथ ही अपशब्द भी कहें, जैसे-जैसे वाहन चालक सिलीगुड़ी की ओर बढ़ने लगा उसकी अभद्रता भी बढ़ती चली गई | जब वह बंगाल सफारी के करीब पहुंचा तो उसने पर्यटकों को धमकाने का भी प्रयास किया | पर्यटकों ने समझदारी दिखाते हुए, जैसे ही वाहन भक्ति नगर क्षेत्र में प्रवेश करने लगा, उन्होंने भक्ति नगर थाने में एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर दी | दूसरी ओर जब वाहन चालक पर्यटकों को लेकर चेक पोस्ट पहुंचा तो वह पर्यटकों को छोड़कर फरार होने की फिराक में था, लेकिन भक्ति नगर थाने की पुलिस ने तत्परता के साथ उस वाहन चालक को हिरासत में ले लिया | इस मामले को लेकर जहां पर्यटकों ने वाहन चालक पर विभिन्न तरह के आरोप लगाए, तो दूसरी ओर वाहन चालक का कहना है कि, उन्होंने वाहन में पर्यटकों को सिगरेट पीने से रोका था और एसी चलाने से मना किया तो पर्यटकों ने रुपए काटने की धमकी दी | इस मामले को लेकर भक्ति नगर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, फिलहाल वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)