सिलीगुड़ी: 2013 के मामले में हत्यारोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा | बता दे कि, नेपाल के दो निवासियों का अपहरण किया गया था और अपहरणकर्ताओं ने लगभग 50 लाख रुपए फिरौती के नाम में ले लिए थे, लेकिन फिरौती लेने से पहले ही अपहरणकर्ताओं ने नेपाल के व्यक्तियों की हत्या कर दी थी | इस घटना को लेकर सिलीगुड़ी पुलिस थाने में 25 जनवरी 2013 को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और इस मामले में तीन आरोपी अभिजीत बसु, सुरेंद्रनाथ मिश्रा और मोनिका मिश्रा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने 2013 में ही छानबीन के दौरान दो शव को बरामद किया था | 11 वर्ष तक चले इस मामले में गवाहों के बयान के मुताबिक सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट ने आरोपियों को सजा सुनाई | इस मामले में अभिजीत बसु और सुरेंद्रनाथ मिश्रा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और 25 हजार जुर्माना लगाया गया, वहीं इस मामले में महिला आरोपी मोनिका मिश्रा को 6 महीने का कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)