सिक्किम: 7 मई यानी आज देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा है | पड़ोसी राज्य सिक्किम में मॉक ड्रिल से पहले ही लोगों को जागरूक किया जा रहा था और आज के दिन कई इलाकों में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया | बता दे कि, सिंघतम बाजार में मॉक ड्रिल का सायरन बजने के साथ सिंघतम अस्पताल के कर्मचारियों भी मॉक ड्रिल में शामिल हुए और उन्होंने भी अभ्यास किया, उन्होंने बताया कि, वे आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव कार्य के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, उसके के बाद NHPC Balutar में भी मॉक ड्रिल का सायरन बज गया और देखते ही देखते सायरन की गूंज ने शांत माहौल को चीरते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास शुरू किया | आपातकालीन व आगजनी में खुद को किस तरह से बचाया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया गया | इस प्रशिक्षण में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने NHPC परिसर में नाटकीय प्रकरण द्वारा आग से बचाओ व राहत कार्य को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया | जिसमें यह बताया गया कि, भविष्य में जब इस तरह की घटना हो तो किस तरह से खुद की और अपने परिवार वालों की मदद की जाए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)