सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाना क्षेत्र में बीते 11 फरवरी को चोरी की घटना घटित हुई थी | इस चोरी की घटना में चोर पांच आयरन के स्लैप को चुरा कर फरार हो गए थे | इस घटना को लेकर भक्तिनगर थाने में बीते 13 फरवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी | शिकायत के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और 12 घंटे के अंदर कल रात हैदरपाड़ा मार्केट कंपलेक्स इलाके से दो युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया | आरोपी युवकों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि,उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था | आरोपियों के बयान के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने चोरी की आयरन स्लैप को भी बरामद किया | आरोपी युवकों की पहचान 24 वर्षीय गोपाल मंडल शांतिनगर बौउ बाजार के निवासी और दूसरा युवक 33 वर्षीय पंकज तालुकदार दुर्गानगर का निवासी बताया गया है। आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
12 घंटों के अंदर चोरी का मामला सुलझा !
- by Gayatri Yadav
- February 14, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1448 Views
- 10 months ago