January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
घटना

हादसे का शिकार हुए तीन युवक !

सिलीगुड़ी: सोमवार सुबह बलासन नदी किनारे जमीन धसने से तीन युवकों की मौत | जानकारी अनुसार माटीगाड़ा के त्रिपाली जोत इलाके में यह घटना घटित हुई, तीन युवक बलासन नदी किनारे से मिट्टी और बालू लेने गए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ | बताया गया है की इस घटना में तीन युवकों की मौत हुई और एक युवक घायल हो गया है | जीसीबी के सहारे तीनों के शव को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज में भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *