जल्पेश मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे आठ श्रद्धालुओं को जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने तिस्ता नदी के रेलवे ब्रिज पर चलती ट्रेन में चेन खींचकर जबरन ट्रेन को रोका।इन श्रद्धालुओं का संबंध अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले के पुंडीबाड़ी के साजेरपाड़ और घोषकाडांगा इलाकों से है। आरपीएफ ने इन्हें संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। रेल विभाग ने पहले ही मयनागुड़ी, दोमोहानी और जलपाईगुड़ी रोड स्टेशनों पर ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ा दिए हैं, ताकि जल्पेश मंदिर जाने वाले यात्रियों को आसानी हो। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही से तिस्ता नदी के ऊपर बने पुल पर ट्रेन रोककर उतरने की कोशिश कर रहे हैं।
इस तरह की हरकत से ना सिर्फ ट्रेन की गति बाधित हो रही है, बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ रही है।आरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब दत्ता ने बताया कि चेन पुलिंग की घटनाओं से ट्रेन बार-बार तिस्ता नदी के पुल पर रुक जाती है, जबकि इस समय नदी में पानी का बहाव काफी तेज है।ऐसी स्थिति में अगर कोई हादसा हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? रेल विभाग ने यात्रियों को पहले ही सावधानी और नियमों के पालन की अपील की है, लेकिन कुछ लोग अब भी गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं।इसी के तहत आज 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो जल्पेश के तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं।