उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है। सिलीगुड़ी शहर सहित तिस्ता, जलढाका, तोर्सा, रायडाक और मंकोला जैसी सभी पहाड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अत्यधिक भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह संकट कम से कम गुरुवार तक जारी रह सकता है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
रविवार दोपहर से शुरू हुआ मूसलधार बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के मैदानी इलाकों में कई घंटे तक बारिश होने से जलजमाव की स्थिति बन गई। सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा, अस्पताल मोड़ और बाघाजोतिन पार्क क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गया। तेज़ बहाव के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया। हालांकि, शहर की भौगोलिक संरचना के चलते देर रात तक पानी कुछ हद तक उतर गया, लेकिन फूलबाड़ी इलाके में सोमवार को बड़े पैमाने पर जलभराव बना रहा, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस बीच, बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना ने चिंता और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बुधवार को नया निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो सकता है। इसके चलते बंगाल और ओडिशा तट के मछुआरों को मंगलवार और बुधवार को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है।
मौसमी अक्ष रेखा फिलहाल उत्तर बंगाल के ऊपर से गुजर रही है, जो पंजाब के फरीदकोट और लुधियाना से होते हुए जलपाईगुड़ी तक फैली हुई है और वहां से अरुणाचल प्रदेश तक पहुंच रही है। इसी कारण उत्तर बंगाल में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अति भारी बारिश होगी, जबकि दार्जिलिंग, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में भी भारी बारिश की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को इन जिलों में बीच-बीच में मूसलधार बारिश जारी रहने की आशंका है।
भारी बारिश से तिस्ता, तोर्सा और जलढाका नदियों के जलस्तर में खतरनाक बढ़ोतरी की संभावना है। यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और भी बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारों पर जाने से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है।
स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दिया है और राहत केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। लोगों को मौसम के ताज़ा अपडेट पर नज़र रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
अगले 48 घंटे उत्तर बंगाल के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं। मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन टीम दोनों हाई अलर्ट पर हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल, आसमान से बरस रही यह आफ़त पूरे इलाके में दहशत का माहौल बनाए हुए है।
weather
alert
newsupdate
north bengal
siliguri
अलीपुरद्वार
उत्तर बंगाल
कालिम्पोंग
कूचबिहार
जलपाईगुड़ी
दार्जिलिंग
मौसम
सिलीगुड़ी
आसमान से बरस रही आफ़त, जलपाईगुड़ी में रेड अलर्ट!
- by Ryanshi
- August 12, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2365 Views
- 1 month ago

Share This Post:
Related Post
Uncategorized, Action, alert, baba vanga, breaking
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में तीसरा विश्व युद्ध
September 20, 2025