सिलीगुड़ी: होली आपसी सौहार्द भरा त्यौहार है, जहां लोग इस त्यौहार में एक दूसरे के बीच के मतभेद को भूलकर आपसी प्यार को बढ़ावा देते हैं, तो कुछ लोग होली के हुड़दंग का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं और प्रेमपूर्ण वातावरण के बीच तनाव का माहौल फैला देते हैं ।13 तारीख को जहां पूरा शहर होली मना रहा था, उसी दिन समन नगर दक्षिण पलाश इलाके में एक नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने की घटना घटित हुई, पहले तो इस मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला बढ़ता चला गया, अंत नाबालिक के परिवार की ओर से प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत इस मामले दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के नाम पीयूष राय और कमल राय बताया गया है, दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)