सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव का एक बार फिर से कद ऊंचा हुआ है. ममता बनर्जी के सबसे करीबी और भरोसेमंद नेताओं में शामिल गौतम देव को उत्तर बंगाल से तृणमूल कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया गया है. उनके साथ-साथ ब्लूचिक बराईक और मंत्री उदयन गुहा को भी यह जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित निवास पर आयोजित बैठक में शामिल थे.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा के उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर जीत के बाद से तृणमूल कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई. यह बैठक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास कालीघाट में संपन्न हुई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, सौगात राय, डॉक्टर काकोली घोष दस्तीदार, कोलकाता के मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम तथा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी महत्वपूर्ण नेताओं को भारी जिम्मेदारी दी है. उत्तर बंगाल से मंत्री उदयन गुहा और सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारिणी में वर्तमान में सदस्यों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. इससे पहले समिति में 22 सदस्य थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संगठन में व्यापक बदलाव किया है और कई नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी समेत TMC के कई महत्वपूर्ण नेता उपस्थित हुए.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पार्टी के खिलाफ कोई काम करता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. पार्टी की बैठक में शामिल अणुव्रत मंडल ने कहा कि बैठक अच्छी रही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुव्रत मंडल को खास तौर पर बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया था. यह बैठक शाम 4:00 बजे से शुरू हुई थी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर हमारी जिम्मेदारी को बढ़ाया है.हम सभी को एक साथ चलना होगा. हमें जनता को भरोसा दिलाना होगा. इस बैठक में ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी के अलावा राजेश त्रिपाठी, काकोली घोष दस्तीदार, चंद्रमा भट्टाचार्य, सुजीत बोस, मलय घटक, बीरबहा हंसदा, अणुव्रत मंडल, अरूप विश्वास आदि नेता शामिल थे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पांच नए लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी है इनमें माला राय विमान बोस सुदीप बंदोपाध्याय इत्यादि शामिल है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)