दार्जिलिंग: भारतीय गोरखा प्रजातान्त्रिक मोर्चा ने “भूमि हमारा अधिकार है, हम इसे अपना अधिकार देंगे” इस वादे को पूरा किया | जीटीए सत्ता संभालने के बाद पार्टी ने माननीय के निर्देशन में एक आंतरिक समिति का गठन किया व अध्यक्ष अनित थापा ने आज बहुत से लोगों को जमीन का पट्टा दिलवाया | जीटीए के मुख्य सचिव एस पुन्नबलम ने आज निरपानी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 73 परिवारों को जमीन का पट्टा सौंपा |
विधानसभा सदस्य परेश तिर्की ने कहा, जमीन के पट्टे की मांग इस क्षेत्र के लोगों लंबे समय कर रहे थे। आज अनित थापा के नेतृत्व में हम लोगों की मांग को पूरा करने में सफल रहे हैं, आज 73 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया गया |
लाइफस्टाइल
अनित थापा नेतृत्व में लोगों को मिला जमीन का पट्टा !
- by Gayatri Yadav
- January 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 118 Views
- 5 months ago
