सिलीगुड़ी: पर्यावरण ना होता तो हम ना होते शायद इस धरती पर हरियाली ना होती लेकिन जिस तरह से बीते दिन सिलीगुड़ी वृक्षों की कटाई हुई है उसे पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है और पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से लगातार पहल की जा रही है बता दे कि, रविवार को उत्तर बंग तेली समाज द्वारा नक्सलबाड़ी के निकट झाड़ू जोत में अक्षय आंवला नवमी के अवसर पर वृक्षारोपण एवं ग्रामीणों के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था ।
उत्तर बंग तेली समाज की ओर से झाड़ू जोत ग्राम में लभगग 50000 के क़रीब वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया है। यह पूरा कार्यक्रम अध्यक्ष शंभूनाथ एवं सचिव श्रीमती विशाखा कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक परिवार का प्रकृति के साथ जुड़ाव करने के साथ ही ग्रामवासियों सर्वांगीण विकास करना रहा है।
उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व चेयरमैन आर्किटेक्ट मनोज कुमार व उनकी टीम ने किया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)