सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर और सीपीएम के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य के घर पर लगे बीजेपी के झंडे पर सियासी बवाल शुरू हो गया है | वहीं सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर बाम और राम के बीच गुप्त मिलीभगत का आरोप लगाया है, गौतम देब द्वारा इस तरह के पोस्ट के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है | इस मामले में अशोक भट्टाचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा, “गौतम देब अयोध्या से जोड़ कर राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, पहले भी किसी ने बीजेपी का झंडा लगाया था, लेकिन मैंने उसे निकल दिया, अब दोबारा कौन झंडा लगा कर गया, इसकी मुझे जानकारी नहीं, इस तरह की प्रतिकिया देकर गौतम देब ने विकृत सोच का परिचय दिया है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर संवाददाताओं के समक्ष गौतम देब ने कहा कि, हो सकता है रात के समय कोई अशोक भट्टाचार्य के घर के बाहर बीजेपी का झंडा लगाकर जा सकता है, लेकिन जब मैं वहां से गुजर रहा था, उस दौरान लगभग दिन के 12 बज चुके थे, दिन दोपहरी में एक सीपीएम के वरिष्ठ नेता के घर के बाहर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था, मुझे लगा यह किसी प्रकार के संकेत तो नहीं और मैं सिलीगुड़ी का एक नागरिक हूँ , इसलिए सचेतन भाव को प्रकट करते हुए मैंने इस तरह के पोस्ट किए,उसके उपरांत और कोई विशेष बात नहीं है |
वहीं इस विषय पर जब भाजपा विधायक शंकर घोष से पूछा गया तो उन्होंने कहा, पूर्व मेयर के घर पर बीजेपी झंडा लगाया गया और मुझे इस मामले को लेकर विशेष जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने कहा, वे इस मामले की छानबीन करेंगे, साथ ही यह भी कहा कि, वर्तमान के मेयर इस मामले को राजनीतिक रूप दे रहे हैं जो की सही नहीं है, यदि राजनीति करनी है तो ऐसे बहुत से गंभीर मामले है जिसको लेकर चर्चाएं की जा सकती है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)