उत्तर दिनाजपुर: इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अदलगछ इलाके में शनिवार को एक महिला को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर रामगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से संदिग्ध महिला को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद तीन बैगों से करीब 18.5 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।
गिरफ्तार महिला की पहचान सुबिता विश्वास के रूप में हुई है, जो दार्जिलिंग जिले के माटीगाड़ा की निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह इन नशीले पदार्थों की तस्करी करने जा रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। मामले की जांच जारी है।