सिलीगुड़ी: शहर में लगातार हो रही छिनताई की घटना को लेकर शहरवासी दहशत में है और ये छिनताई बाज ज्यादातर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं | कुछ दिनों पहले ही ज्योति नगर इलाके में भी इवनिंग वॉक के दौरान एक महिला के साथ छिनताई की घटना घटित हुई थी, लेकिन भक्ति नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल की और अब एक बार फिर सिलीगुड़ी में एक छिनताई का मामला सामने आया है | बता दे कि, 13 नंबर वार्ड में 14 अप्रैल को एक महिला अपने पोते के साथ तड़के सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी दो युवक बाइक में आए और उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए | इस घटना को लेकर जब पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, वहीं यह सारी घटना उस क्षेत्र में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस इस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है | इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, किस तरह छिनताई बाज निडरता से महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए | लेकिन जब छिनताई का मामला नहीं सुलझा, तब इस मामले को लेकर 18 अप्रैल को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत पानी टंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई | शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)