December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

विश्वकर्मा के वाहक हाथी की पूजा !

अलीपुरद्वार: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जलदापाड़ा में हाथी पूजा का आयोजन किया गया | सोमवार को मदारीहाट में जलदापाड़ा वन विभाग की ओर से विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कुंकी हाथी की पूजा की गई | मालूम हो कि, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शालकुमार क्षेत्र में जलदापाड़ा वन विभाग द्वारा विश्वकर्मा के वाहक हाथी की पूजा की जाती है | पूजा के दिन कुंकी हाथियों को सुबह स्नान कराया जाता और फिर उन्हें सजाया जाता है। पूजा के बाद कुंकी हाथियों को फल खिलाया गया | इस दौरान जलदापाड़ा डीएफ और संदीप कुमार बेरियल उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *