सिलीगुड़ी: आशीघर चौकी पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार भक्ति नगर थाना अंतर्गत आशीघर चौकी पुलिस ने कल सुचना के आधार पर थारूघाटी पिकनिक स्पॉट से 285 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया | वहीं गिरफ्तार युवक का नाम चिरंजीत बर्मन उर्फ चिरू बताया गया है | कल दे रात आशीघर चौकी की पुलिस ने आरोपी को भक्ति नगर थाने को सौंप दिया | वहीं भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)