सिलीगुड़ी: पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी | यह दिल दहला देने वाली घटना भक्ति नगर थाने इलाके की है | इस मामले में पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि हत्या की घटना हुई है आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है | जानकारी अनुसार सुप्रिया और सुदीप की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी, दोनों के दो बेटे और एक बेटी है सुदीप फुलेश्वर इलाके में एक सीमेंट की दुकान में वैन चालक का काम करता करता है | दोनों दांपत्य के बीच में रविवार की दोपहर को किसी बात को लेकर बहस हो गई और पति ने पत्नी की हत्या कर दी | इस मामले में मृतक सुप्रिया के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि सुप्रिया देखने में बेहद खूबसूरती थी जिसके कारण उसका पति सुदीप हमेशा उस पर संदेह करता था और इसी संदेह में आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी |
जुर्म
पति ने की पत्नी की हत्या !
- by Gayatri Yadav
- February 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 851 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, घटना, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी: टोटो चालक और महिलाओं ने पुलिस के साथ
April 1, 2025