आगे बढ़ने से पहले सर्वप्रथम आप इस वीडियो को देखिए और पहचानिए कि यह महिला पुलिस अधिकारी कौन है, जो इस तरह की हरकत कर रही है. आप अचंभित रह जाएंगे, जब आपको पता चलेगा कि वीडियो में दिख रही महिला पुलिस अधिकारी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की एक ASI है. यह महिला पुलिस अधिकारी पिंक पेट्रोल वैन की इंचार्ज भी है. वायरल वीडियो में इस बात का दावा किया गया है. हालांकि खबर समय वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
आपको याद होगा कि दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी की महिलाओं की रक्षा करने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने पिंक पेट्रोल वैन का शुभारंभ किया था. पिंक पेट्रोल वैन शुरू करने का मकसद था, सिलीगुड़ी की महिलाओं की रक्षा की जा सके. पिंक पेट्रोल वैन में महिला पुलिस अधिकारी और महिला पुलिस की टीम रहती है, जो रात्रि के समय सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न वार्डों में गश्त करती है. सिलीगुड़ी की महिलाओं को सजग करना और उन्हें अपराध से बचाने के लिए ही यह अभियान शुरू किया गया था.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारियों ने पिंक पैट्रोल वैन शुरू किया था, तब इसकी खूब चर्चा की गई थी. पुलिस की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए गए थे. कई दिनों तक इसकी चर्चा होती रही कि सिलीगुड़ी की महिलाओं को अब डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पिंक मोबाइल वैन अब रात में महिलाओं की रक्षा करेगी. बहरहाल पिंक मोबाइल वैन सिलीगुड़ी में कितना कामयाब है और यह महिलाओं की कितनी सुरक्षा करती है, यह तो पता नहीं. पर सोशल मीडिया में आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके बाद सब समझ में आ जाता है कि पिंक मोबाइल वैन नारी सुरक्षा की दिशा में कितना सफल हो रही है.
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत ASI तान्या राय ने सिलीगुड़ी शहर के चंपासारी इलाके में गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत होकर कुछ स्थानीय महिलाओं के साथ न केवल बदतमीजी की बल्कि यह प्रमाणित करने के लिए कि उसने नशा नहीं किया है, जब वहां की एक महिला को अपना मुंह सुंघाने के लिए आगे बढ़ी तो अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रख सकी और इस तरह से उसने यह कांड कर दिया! वीडियो में आप देख सकते हैं.
ऐसी जानकारी मिली है कि पिंक पेट्रोल वैन की इंचार्ज ASI तान्या राय को बनाया गया था. वह रात में अपनी महिला टीम को लेकर गश्त पर निकली. दावा किया गया है कि महिला पुलिस अधिकारी शराब के नशे में धुत थी. उसने चंपा सारी संलग्न इलाके में वैन रोक कर कुछ महिलाओं के साथ बदतमीजी की और एक महिला के साथ यह हरकत कर बैठी, जो वीडियो में दिख रहा है. ASI तान्या राय सिलीगुड़ी पुलिस लाइन में कार्यरत है. घटना के दिन पुलिस अधिकारियों ने उसे ही पिंक मोबाइल वैन का इंचार्ज बनाया था.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठने लगे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर जब सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट जोन के डीसीपी आईपीएस विश्वचंद ठाकुर का ध्यान आकृष्ट किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वीडियो की सत्यता की भी जांच होगी. जो भी हो इस वायरल वीडियो ने पुलिस खासकर रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीम की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)