August 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident death shame shocking siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION WEST BENGAL westbengal उत्तर बंगाल घटना जलपाईगुड़ी जुर्म सिलीगुड़ी

जिस पिता ने जन्म दिया, उसी ने छीनी जिंदगी – मासूम की मौत से सनसनी!

The father who gave birth, took away his life – sensation due to the death of the innocent!


बेटी पैदा होने पर ससुराल में कलह, पिता पर हत्या का आरोप, पुलिस जाँच में जुटी

सिलिगुड़ी: सिलिगुड़ी के प्रकाशनगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ढाई महीने की मासूम बच्ची की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि बच्ची की मौत उसके ही पिता के हाथों हुई। पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जाँच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बिहार की रहने वाली प्रियंका कुमारी की शादी दो साल पहले राहुल महतो से हुई थी। शादी के बाद प्रियंका सिलिगुड़ी के प्रकाशनगर में अपने पति और ससुराल वालों के साथ रहने लगी। हाल ही में प्रियंका ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उसने प्यार से अमृता रखा। लेकिन आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद से ही प्रियंका का जीवन नरक बन गया।

प्रियंका का कहना है कि बेटी पैदा होने के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे लगातार ताने देता था। कभी कहा जाता – “लड़का पैदा नहीं कर सकी” तो कभी उसे मारपीट तक झेलनी पड़ती। प्रियंका का आरोप है कि उसके पति राहुल को भी बेटी से कोई लगाव नहीं था। “उसे हमेशा लगता था कि बेटी एक बोझ है,” प्रियंका ने पुलिस को बताया।

घटना वाली रात प्रियंका की मासूम अमृता लगातार रो रही थी। आरोप है कि इस पर राहुल गुस्से में आगबबूला हो गया। प्रियंका ने पुलिस को बताया, “वह चिल्लाने लगा कि इसे हमेशा के लिए चुप कर देता हूँ। मैंने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझे धक्का दे दिया। कुछ देर बाद मेरी बेटी बिल्कुल शांत हो गई… उसने साँस लेना बंद कर दिया।”

सुबह अमृता को गंभीर हालत में सिलिगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की और पिता राहुल महतो को हिरासत में ले लिया।

भक्तिनगर थाना प्रभारी ने बताया:
“हमें बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। प्राथमिक जाँच में मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग सवाल कर रहे हैं – “क्या आज भी बेटी होना अपराध है?”

प्रियंका की गोद अब सूनी हो चुकी है। वह अपनी नन्ही अमृता की यादों में डूबी है और बस एक सवाल बार-बार दोहरा रही है –
“मेरी बच्ची का कसूर क्या था?”

यह खबर आरोपों पर आधारित है। पुलिस की जाँच जारी है, अंतिम तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *