September 20, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में तीसरा विश्व युद्ध और भीषण प्राकृतिक आपदा!

हालांकि विज्ञान के दृष्टिकोण में भविष्यवाणियों का कोई सच नहीं होता है. परंतु धार्मिक ग्रंथो में भविष्यवाणियां एक सच की तरह प्रस्तुत की गई हैं. कुछ लोग भविष्यवाणियां करते हैं, लेकिन उनकी भविष्यवाणी सच भी हो, यह जरूरी नहीं है. पर ऐसा माना जाता है कि बाबा बेंगा ने अब तक जो भविष्यवाणी की है, उनमें से उनकी अधिकांश भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई हैं.

बाबा बेंगा ने 2026 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार 2026 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा. इसके अलावा उन्होंने भविष्यवाणी की है कि पृथ्वी पर भीषण प्राकृतिक आपदा आएगी, जिसमें धरती का 7 से 8% इलाका नष्ट हो जाएगा. सितंबर का महीना चल रहा है.2026 आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. लेकिन उनकी भविष्यवाणी को लेकर अभी से ही हलचल शुरू हो गई है.

बाबा बेंगा के अनुयायियों के अनुसार 2026 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा. इसके अलावा एलियन से मानव का संपर्क होगा. एआई के माध्यम से इंसान को कंट्रोल करने की ताकत मिलेगी. लेकिन इसके साथ ही पृथ्वी पर भीषण प्राकृतिक आपदा आएगी, जिसमें पृथ्वी का कुछ हिस्सा 7 से 8% नष्ट हो जाएगा. तीसरे विश्व युद्ध को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह युद्ध पूर्व से शुरू होगा और पश्चिम तक जाएगा. इस युद्ध में पश्चिमी देशों का पतन होगा. इस भविष्यवाणी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक ताकतवर वैश्विक नेता के रूप में उभरेंगे.

लेकिन बाबा बेंगा की एलियंस को लेकर जो भविष्यवाणी की गई है, वह काफी दिलचस्प है.अब तक एलियंस विज्ञान का एक शोध पात्र रहा है. लेकिन उनकी भविष्यवाणी के अनुसार 2026 में एलियंस का इंसान से संपर्क हो सकता है. 2026 में बाहरी दुनिया से एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर आने वाला है. सुनने में तो यह किसी कल्पित विज्ञान मूवी की तरह लग रहा है, पर उनके अनुयायियों के अनुसार यह होने वाला है.

बाबा बेंगा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी एक बड़ी भविष्यवाणी की है. आज पूरे विश्व में ए आई की ताकत बढ़ रही है. बाबा बेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2026 में ए आई इतना सशक्त हो जाएगा कि इसके जरिए मनुष्य को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा. यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए व्यक्ति की जिंदगी को नियंत्रित करना शुरू किया जा सकता है. आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता नौकरी से लेकर निजी संबंधों तक हावी होगी. इसमें कुछ सच्चाई भी नजर आती है. क्योंकि वर्तमान समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता सशक्त होती जा रही है.

धरती के विनाश को लेकर बाबा बेंगा की भविष्यवाणी काफी भयावह है. उन्होंने 2026 में जलवायु परिवर्तन से लेकर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की भविष्यवाणी की है. उनके अनुयायियों के अनुसार इस भीषण प्राकृतिक आपदा में धरती की बड़ी तबाही हो सकती है. इस तरह की भविष्यवाणियां आने वाले समय में कितना सच होगी, यह कहना मुश्किल है. परंतु उनके अनुयायियों का यह दावा है कि बाबा बेंगा की भविष्यवाणियां सत्य साबित होती हैं.

बाबा बेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. जब वह 12 साल की थी, तभी एक तूफान की चपेट में आने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई. लेकिन उनके समर्थकों के अनुसार इस दौरान उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिल गई थी. 30 साल की उम्र तक बाबा बेंगा भविष्यवाणियों के रूप में काफी मशहूर हो गई. यह कहा जाता है कि बुल्गारिया के राजा और सोवियत नेता लियोनिड ब्रेजनेव जैसी दिग्गज हस्तियां भी उनसे सलाह लेने आती थीं.

बाबा बेंगा का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. लेकिन उनके द्वारा की गई अधिकांश भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई हैं. बहरहाल 2026 को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी कितना सत्य साबित होती है, यह देखना होगा. भविष्यवाणियों को लेकर खबर समय का कोई अपना निजी विचार नहीं है. यह कंटेंट एक सामान्य जानकारी पर आधारित है. आप ऐसी भविष्यवाणियों को माने या ना माने, यह आप पर निर्भर करता है. लेकिन विज्ञान ऐसी भविष्यवाणियों को सिरे से खारिज करता है. खबर समय का मकसद देश-विदेश में घटने वाली घटनाओं की केवल सामान्य जानकारी देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *