सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी इलाके में गत 9 जनवरी की देर रात चार पहिया वाहन की चोरी की घटना घटित हुई थी। वाहन चोरी की घटना को लेकर वाहन के मालिक प्रणय प्रकाश देवान ने माटीगाड़ा थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराई थी |
वही शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी |
कल इस मामले में माटीगाड़ा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, चोरी का वाहन चटहाट मेडिकल मोड़ से रामगंज की ओर जा रहा है |
उसके बाद माटीगाड़ा पुलिस ने चटहाट मेडिकल मोड़ इलाके में अभियान चलाया और आरोपी को वाहन के साथ गिरफ्तार किया |
साथ ही वाहन को भी जब्त किया | पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चोर का नाम राजा शर्मा और वह फांसीदेवा इलाके का निवासी बताया गया है | जानकारी यह भी मिली है कि, आरोपी के ऊपर पहले भी चोरी, डकैती जैसे मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
चोरी के वाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- February 5, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2354 Views
- 1 year ago

Share This Post:
Related Post
अलीपुरद्वार, उत्तर बंगाल, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, मौसम, सिलीगुड़ी
मौसम विभाग ने बज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी
March 5, 2025