सिलीगुड़ी: आरोप लगाया जा रहा है की रूबेला वैक्सिन लगाने से एक स्कूली छात्र की मौत हुई और बताया जा रहा है की एक बार फिर रूबेला के टीका से एक और स्कूली छात्रा बीमार हो गई है । घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सिलीगुड़ी हाकीम पाड़ा गर्ल्स स्कूल में भी रूबेला टीकाकरण चल रहा है और इस शिविर में कई छात्रों को टीका दिया जा रहा है । लेकिन बात तब बिगड़ गई जब एक स्कूली छात्र अचानक बीमार पड़ी।
स्कूल के मुताबिक छात्रा का नाम सुचित्रा मंडल है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार टीका लेने के बाद ही छात्रा बीमार पड़ी । उसे तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ उसका इलाज चल रहा हैं | हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है ।
घटना
रूबेला टीकाकरण को लेकर लग रहे आरोप !
- by Gayatri Yadav
- January 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 611 Views
- 2 years ago