जैसे ही रात्रि के 12:00 बजे, दिन, तारीख और कैलेंडर भी बदल गया.साल गुजरा, नया साल आ गया. नया साल यानी 2024.रात्रि 12:00 बजे से प्रकृति में एक नया रंग चढ़ गया. सिलीगुड़ी के लोगों पर भी यह नया रंग जमते हुए देखा जा सकता है. बच्चों में उमंग देखी जा रही है.
सिलीगुड़ी के लोगों ने पूरे धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत किया है. रात्रि 12:00 बजे से ही उत्सव, उमंग और जश्न शुरू हो गया. यह आज पूरे दिन तक चलेगा. सुबह से ही पिकनिक गाड़ियों की सड़कों पर कतार लगनी शुरू हो गई. कुछ लोग सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी में जा रहे हैं तो कई नौजवान सिलीगुड़ी के आसपास पर्यटक स्थलों पर भी प्रस्थान कर रहे हैं. चारों तरफ वातावरण में एक अजीब सी हंसी खुशी देखी जा रही है. एक अजीब सी चहल-पहल है, जो बरसों बाद देखी जा रही है.
कई निजी संस्थानों में नए साल पर छुट्टियां भी दी गई है, ताकि कर्मचारी नए साल का जश्न मना सके. 2 दिन की छुट्टियों में अनेक लोग पिकनिक की अपनी मुराद पूरी कर लेना चाहते हैं.इसलिए वह सिलीगुड़ी के निकट पर्यटक स्थल पर पहुंच रहे हैं. कई लोग परिवार के साथ जा रहे हैं, तो कई लड़के अपनी दोस्त मंडली के साथ जा रहे हैं.एक दिन पहले ही प्लानिंग बन गई थी. प्रशासन ने आज सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए हैं.
शराब पीकर कोई हुड़दंग ना मचाए, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस सभी तरह की ऐहतियातन कार्रवाई कर रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं. सिलीगुड़ी में कुछ परिवार पार्कों तथा नदियों के तट पर पिकनिक मना रहे हैं. महानंदा आदि नदियों के तट पर पिकनिकरों की भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा नाच गान और खाने-पीने का पूरा इंतजाम भी है.
नया साल जश्न मनाने का दिन तो है ही, परंतु नया साल कुछ नया करने और नए संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ने का भी दिन होता है. सिर्फ खाना पीना मौज मस्ती ही नए साल का उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि जीवन की एक प्लानिंग होनी चाहिए. नए साल पर यह संकल्प भी होना चाहिए कि पिछले साल की गलतियों से सबक लेते हुए जीवन में आगे बढ़ने और नए साल 2024 को सार्थक बनाने के लिए ऐसा क्या करें जो उनके जीवन में सच्ची खुशहाली ला सके. नया साल इस पर भी चिंतन करने का दिन है.
नए साल का जश्न तो मनाए लेकिन इसके साथ ही नए साल पर कुछ नए सपने और लक्ष्य भी निर्धारित करें. अगर जीवन में कुछ भी बदलाव आ जाए तो नए साल का जश्न मनाने का उद्देश्य काफी हद तक पूरा हो जाएगा. खबर समय की ओर से सभी प्रशंसकों को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! हैप्पी न्यू ईयर 2002…