September 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
घटना

गोरामुमो के वरिष्ठ नेता रोशन लामा का शव बरामद !

पुलिस ने गोरामुमो के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद रोशन लामा का शव बरामद किया | पुलिस सूत्रों के अनुसार 1 मई शाम 7 से 8 के बीच बरमेक इलाके से शव बरामद किया गया और कालिम्पोंग अस्पताल ले जाया गया | पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है | घटनास्थल से पुलिस ने मृतक लामा की गाड़ी और एक संदिग्ध बाइक को बरामद किया है | पुलिस को जानकारी मिली है कि, रोशन लामा अपने वाहन से बरमेक की ओर जा रहे थे | मृतक रोशन लामा के सिर समेत पूरे शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *