August 12, 2025
Sevoke Road, Siliguri
farmers उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी मनोरंजन सिलीगुड़ी

किसानों ने आलू की सही कीमत की मांग पर किया सड़क जाम !

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी में आलू किसानों की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान सभा ने सोमवार को नवा पाड़ा क्षेत्र में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सभा के आह्वानकर्ता असीष सरकार ने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत कदम उठाते हुए अन्य राज्यों की सरकारों से बात कर आलू भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि किसानों को उनकी मेहनत की फसल का सही दाम मिल सके।संयुक्त किसान सभा के नेता गोविंद राय ने बताया कि इस मुद्दे पर वे पहले ही जिला शासक और कृषि सहकारिता विभाग को अवगत करा चुके हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार आलू 1300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे, जिससे किसानों को आर्थिक राहत मिल सके और उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *