सिलीगुड़ी: घर में अकेली युवती को देख पांच हैवानो ने किया सामूहिक दुराचार और स्थानीय लोगों की मदद से आशीघर चौकी की पुलिस ने पांच में से तीन हैवानो को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपीयो के नाम संजय राय ,गोपाल राय ,और दुर्लभ राय बताया गया है।
जानकारी अनुसार घर में अकेली युवती के साथ लंबे समय से सामूहिक दुराचार की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।
बीते 20 और 21 तारीख को घर में युवती अकेली थी,उस दौरान तीन युवक युवती के घर पहुंचे कर सामूहिक दुराचार की घटना को अंजाम दिया,किसी तरह इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी | पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया | युवती के पिता ने आशीघर चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती की मां अलग रहती है और पिता नाइट गार्ड का काम करते है | इस लिए युवती घर में अकेली रहती थी, उसी का फायदा उठाते हुए पांच युवकों ने युवती के साथ पहले 20 जनवरी की रात को सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था ।
साथ ही वारदात का जिक्र किसी से नही करने की धमकी भी दी थी |
इस घटना से युवती काफी डर गई थी, दूसरे दिन यानी 21 जनवरी की रात को फिर युवती के घर पर तीन युवक पहुंचे और दुराचार की घटना को अंजाम दिया | लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस से तीन हैवान को हिरासत में ले किया | पुलिस घटना की छानबीन कर रही है |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
युवती के साथ सामूहिक दुराचार !
- by Gayatri Yadav
- January 25, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1128 Views
- 11 months ago